BIG BREAKING : नाबालिग युवती के साथ रास्ते में छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

दुमका: बड़ी खबर दुमका से जहां जरमुंडी से रामगढ़ के लिए निकली युवती के साथ ऑटो चालक ने सुनसान जगह पर छेड़छाड़ और मारपीट कर सड़क किनारे घायल अवस्था में फेंक दिया था. नाबालिक युवती किसी तरह सड़क पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंची. युवती ने सारी घटना को सीडब्ल्यूसी के सामने बताया. अज्ञात ऑटो चालक के विरुद्ध जरमुंडी थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के सहारे ऑटो चालक तक पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि जरमुंडी से रामगढ़ जा रही युवती को ऑटो चालक ने सुनसान जगह पर छेड़छाड़ और मारपीट कर सड़क किनारे घायल अवस्था में फेंक दिया था. नाबालिग युवती किसी तरह जान बचाकर ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंच गई. और बाद में पूरी घटना सीडब्ल्यूसी को बतायी. अज्ञात ऑटो चालक के विरुद्ध जरमुंडी थाना में मामला दर्ज हुआ. लेकिन घटना में ऑटो चालक ने युवती का पैर तोड़ दिया था जिस कारण घटना स्थल दिखाने में कठिनाई थी. पुलिस को भी घटना के बाद खोजबीन करना काफी परेशानी हुई. लेकिन युवती का मोबाइल और पैसा ऑटो चालक ने छीन लिया था. मोबाइल के लोकेशन से ऑटो चालक तक पुलिस पहुंच पाई और गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ऑटो चालक ने अपने किए कांड को स्वीकारा है. यह सारी जानकारी जरमुंडी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दयानंद साह ने जरमुंडी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. गिरफ्तार ऑटो चालक को पुलिस ने जेल भेज दिया है.