BIG BREAKING : चतरा में टीएसपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर कुणाल व रोहिणी गंझू ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर

Edited By:  |
big breaking

चतरा : बड़ी खबर झारखंड के चतरा से है जहां नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर कुणाल उर्फ कुलदीप व रोहिणी गंझू ने शुक्रवार को चतरा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कुणाल के विरुद्ध चतरा व पलामू क्षेत्र में 16 तथा रोहिणी के विरुद्ध 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दोनों नक्सलियों ने शुक्रवार को बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर के समक्ष सरेंडर किया है. यह सरेंडर चतरा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने नक्सली कुणाल को सरेंडर कर मुख्य धारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. एसपी की बातों से सहमत होकर नक्सली ने हथियार डालने का मन बनाया. नक्सलियों ने अपने हथियार एक एसएलआर, एक सेमी राइफल व लगभग 200 राउंड जिंदा कारतूस भी जमा किया है. बता दें कि चतरा सहित पूरे झारखंड में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज हो गया है. पिछले कुछ माह में कई नक्सली मारे गए हैं. पुलिस के इस अभियान का ही असर है कि नक्सली सरेंडर कर रहे हैं.

चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट--