BIG BREAKING : जैप 8 में प्रशिक्षण ले रहे IRB के हवलदार का शव बरामद, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

पलामू : बड़ी खबर पलामू से जहां लेस्लीगंज जैप 8 में प्रशिक्षण ले रहे आईआरबी का हवलदार अवनीश कुमार वर्मा का शव कैंपस के कैंप में झूलता हुआ मिला है. आत्महत्या की आशंका जतायी जा रही है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा जैप आठ पहुंचे.मामले की छानबीन की जा रही है. लेस्लीगंज जैप 8 में 545 जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं.