BIG BREAKING : पलामू में 2 पुलिस जवानों की बीमारी से मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
big  breaking

पलामू : बड़ी खबर पलामू से जहां डालटनगंज पुलिस लाइन में 2 पुलिस जवानों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक की हार्ट अटैक से और दूसरे की अन्य बीमारी के कारण मौत हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर SP चंदन सिन्हा और SDPO सुरजीत कुमार पहुंचे. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.


बताया जा रहा है कि पुलिस जवान जनार्दन सिंह और प्रकाश किरण बिहार के आरा और लखीसराय के रहे वाले थे.