भारत जोड़ो न्याय यात्रा : राहुल गांधी 14 फरवरी को पहुंचेंगे गढ़वा, तैयारी जोरों पर

गढ़वा : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत 14 फरवरी को गढ़वा आगमन को लेकर तैयारी शुरु हो गई है. राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के रास्ते झारखण्ड के गढ़वा में सुबह नौ बजे तक प्रवेश करेंगे. उनके साथ कई केंद्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी झारखण्ड में प्रवेश करते हुए वहां सर्वोदय प्लस 2 उच्च विद्यालय गोदरमाना मैदान में एक सभा को सम्बोधित करेंगे. लगभग आधे घंटे तक यहां सभा को संबोधित करने के बाद वे रंका अनुमंडल कार्यालय के समक्ष कुछ देर के लिए रुकेंगे एवं वहां लंच करने के बाद राहुल गांधी गढ़वा टाउन की ओर रवाना होंगे. वहीं इसको लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ तैयारी को लेकर गढ़वा के परिसर भवन में बैठक का आयोजन किया गया है. राहुल गांधी जी की नया यात्रा गढ़वा जिले के गोदरमाना में दिनांक14फरवरी को सुबह नौ बजे प्रवेश करेगी. उसके बाद रंका, गढ़वा, रेहला होते हुए बी मोड़ पर सभा होगी. स्थानीय नेताओं के द्वारा इसकी तैयारी कराई जा रही है.