भारत जोड़ो न्याय यात्रा : MLA रामेश्वर उरांव राहुल गांधी की 14 फरवरी को न्याय यात्रा को लेकर गढ़वा में किया निरीक्षण

गढ़वा : पूर्व वित्त मंत्री सह लोहरदग्गा विधायक रामेश्वर उरांव राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर निरीक्षण के लिए गढ़वा पहुंचे. रामेश्वर उरांव को सेकंड फेज के न्याय यात्रा के लिए प्रभारी बनाया गया है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ राज्य के रास्ते 14 फ़रवरी को नौ बजे झारखण्ड में प्रवेश करेंगे. इसके बाद एक पब्लिक मीटिंग करने के बाद गढ़वा जिले के रंका में लंच करेंगे और गढ़वा शहर में रोड शो करते हुए पलामू के नावा बाजार में सभा को सम्बोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए विधायक रामेश्वर उरांव ने स्थल का निरिक्षण करने गढ़वा आये थे. उन्होंने झारखंड सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में बताया कि यह निर्णय हमारी पार्टी के लोग करेंगे. लेकिन मैं रेस में नही हूं. मैं अपनी लॉबी नहीं करता. सोनिया जी मुझे 2004 से जानती हैं. मंत्री कौन बनेगा यह पार्टी का विशेषधिकार का मामला है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि हमारी पार्टी बैठ कर तय करेगी की कौन कितना सीट पर लड़ेगा. हमलोगों का मुख्य मकसद बीजेपी को हराना है.
}