भाजपा का हल्ला बोल : बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
Edited By:
|
Updated :06 May, 2022, 01:53 PM(IST)
Reported By:
गढ़वा : भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने गढ़वा में राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री ही व्यापार करने बैठा हो उस राज्य एवं जनता का कितना भला हो सकता है.
सरकार में शामिल मुख्यमंत्री,उनके भाई और आप्त सचिव के नाम से जिस तरह से खनन पट्टा लिया गया है उससे जनता कितना उम्मीद रख सकती है. पार्टी के बड़े-बड़े नेता और मंत्री गोड्डा से लेकर चाईबासा तक और गढ़वा से लेकर जमशेदपुर तक जमीन हड़पने में लगे हुए हैं.
आदित्य साहू ने कहा कि ये लोग गरीब की गाढ़ी कमाई को अपना संपत्ति समझकर तिजोरी भरने में लगी हुई है. सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है. ऐसी सरकार को तो अब तक इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं उन्होंने आइएएस अधिकारी के यहां ईडी के छापे पर कहा कि जो जैसा करेगा उसको वैसा फल मिलेगा. वैसे लोगों को ऊपर वाला से भी डरना चाहिए.
}