भागलपुर में बेलगाम रफ्तार का क़हर : तेज रफ्तार ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा, मची चीख-पुकार

Edited By:  |
Reported By:
BHAGALPUR ME ACCIDENT ME 2 KI MAUT

NEWS DESK : बिहार में बेलगाम रफ्तार का क़हर बदस्तूर जारी है। भागलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने दो छात्रों को रौंद दिया है, जिसके बाद घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।


बेलगाम रफ्तार का क़हर

जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र ITI की परीक्षा देकर बाइपास के रास्ते होकर तिलका मांझी लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने खुटहा पुल के पास दोनों को रौंद दिया, जिसके बाद मौके पर ही दोनों छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्रों की शिनाख्त हो गई है।

तफ्तीश में जुटी पुलिस

मृतक तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड निवासी मुकेश मंडल के पुत्र सागर कुमार जबकि दूसरा बैंक कॉलोनी निवासी पंकज चौधरी का पुत्र किशन चौधरी है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले दोनों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।