बेर तोड़ने के दौरान अवैध खंते में गिरा बच्चा : पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू जारी

Edited By:  |
ber torne ke dauran awaidh khante mai gira bacha

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां जिले के कोयलांचल इलाके में स्थित कोयला के अवैध खदान में आज बेर तोड़ने के दौरान एक बालक गिर गया. ग्रामीण अवैध खंते से बच्चे को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. खदान की गहराई अधिक बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर मुफस्सिल पुलिस भी पहुंच चुकी है. वहीं ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी हुई है.


बताया जाता है कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कोयला का अवैध खदान संचालित था जो बंद पड़ा था. जिसका मुहाना खुला हुआ है. इस हादसे को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह इसी इलाके में बेर तोड़ने बच्चे आए थे. बेर की खोज में बच्चे इसी रास्ते से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक बालक खदान में गिर गया. बच्चे की पहचान पेसरबहियार का रहने वाला करण कुमार के रूप में की गई है. पुलिस और स्थानीय ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गए हैं और बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.