बेपरवाह कर्मियों का लापरवाह अंदाज : 80 लोगों को सरकारी दस्तावेज में मृत किया घोषित, राशन कार्ड से हटा नाम
गढ़वा : खबर है गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड से जहाँ एक ऐसा कांड हुआ है वो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। खबर ही ऐसी है की आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे क्योंकि लापरवाही ऐसी वैसी नही बल्कि सीधे जीवन से जुड़ा हुआ है। दरअसल कांडी प्रखंड के जयनगरा गांव में एक दो नहीं 80 लोगों को सरकारी दस्तावेज में मृत घोषित कर दिया गया है और तो और राशन कार्ड से नाम भी काट दिया गया है।
यह सब हुआ है आपूर्ति विभाग में जहां जन वितरण प्रणाली के दुकानदार आपूर्ति विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर गांव के 80 लोगों को मृत बता कर उसका न ने कार्ड ही बंद करवा दिया है। हाल ये है की कुछ लोगो छह वर्षों से तो कुछ लोगों को दो वर्षों से राशन के लिए दौड़ा रहे है। जब गांव के लोग प्रज्ञा केंद्र गए तो यह देख कर हतप्रभ रह गए कि उसे तो मृत बता कर राशन कार्ड से नाम ही काट दिया गया है।
गढ़वा के इस मामले में जितनी आसानी से जाँच कर कार्रवाई की बात की जा रही है लग रहा है। मामला मामूली है लेकिन अगर इसकी गंभीरता को समझे तो पता चलता है की किस तरह भोले भाले ग्रामीणों को बरगला कर लूट खसोट का खेल जारी है।
अमित सिंह की रिपोर्ट
}