बैंकर्स समिति की 91वीं त्रैमासिक बैठक : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा- झारखंड की बैंकिंग व्यवस्था में और सुधार लाने की जरुरत

Edited By:  |
bankers samiti ki 91wi traimasik baithak

रांची: झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 91वीं त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए.

बैठक में मार्च 2025 तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बैंकों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई. प्राथमिकता क्षेत्र,कृषि,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME),ऋण वितरण तथा वित्तीय समावेशन जैसे विषयों पर विशेष चर्चा की गई. इस उपलक्ष में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड राज्य की बैंकिंग व्यवस्था में और सुधार लाने की जरूरत है. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति झारखण्ड के सदस्य बैंकों को राज्य के आर्थिक योगदान में मदद प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही बैंकों को राज्य की ग्रामीण जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कृषि क्षेत्र के महत्व के बारे में बात की और सभी बैंकों से केसीसी के तहत किसानों को वित्तपोषण पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. कार्यक्रम का समापन उप महाप्रबंधक,राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति-झारखण्ड के सी एच गोपाला कृष्णा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से सम्पन्न हुआ.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--