बड़ी सफलता : पुलिस ने 49 ग्राम हीरोइन और 1.25 लाख नगद के साथ 1 महिला को किया अरेस्ट

Edited By:  |
badi  safaltaa

गढ़वा:इस वक्त की बड़ी खबर गढ़वा से जहां गढ़वा शहर थाना क्षेत्र के दानरो नदी छठ घाट के पास से पुलिस ने 49 ग्राम हीरोइन एवं 1.25 लाख रुपये के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि गढ़वा शहर थाना की पुलिस ने शहर के दानरो नदी छठ घाट के पास से रूबी देवी नामक महिला को अरेस्ट कर ली है. पकड़े गये महिला के पास से सर्च के दौरान पुलिस ने 49 ग्राम हीरोइन एवं सवा लाख रुपये बरामद किया है.

सदर थाना में प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार महिला अन्तरराज्यीय नशा गिरोह की सदस्य है जो पिछले कई वर्षों से नशा के कारोबार से जुड़ी हुई थी. ये युवाओं को हीरोइन देकर उसे बिगाड़ने का काम किया करती थी. पुलिस अभी आगे की छानबीन कर रही है.