बड़ी सफलता : जमशेदपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

Edited By:  |
badi safalta

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने मानगो थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी की 8 बाइक भी बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि मानगो थाना की पुलिस ने एक संगठित मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 8 चोरी की बाइक बरामद की है. वहीं इस कार्रवाई में 5 शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं.इनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. ये सभी आरोपी पेशेवर बाइक चोर हैं और शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट --