बड़ी सफलता : जमशेदपुर पुलिस ने हथियार के साथ 2 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi safalta

जमशेदपुर:बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां एमजीएम पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 2 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, देसी कट्टा एवं बाइक जब्त किया गया है.

मामले मेंएसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी एक स्कूल के पास दिख रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार अपराधियों में एक विश्वजीत सिंह उर्फ़ रौकी,दूसरा राहुल सिंह उर्फ़ छोटू शामिल है.

पूछताछ में पता चला की पूर्व में भी इन दोनों ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका हैँ.फायरिंग,डराना धमकानाऔर छीनतई जैसे मामलों में जेल भी जा चुका हैँ.उन्होंने कहा कि ये लोग शहर में नया गैंग बनाने के फिराक में थे.लेकिन पुलिस ने दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया.फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

जमशेदपुर से चंद्रशेखर की रिपोर्ट---