बड़ी सफलता : लोहरदगा पुलिस ने हथियार के साथ 9 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi safalta

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां पुलिस ने भंडरा थाना क्षेत्र में देर रात हथियार के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गाड़ी से जांच के क्रम में पिस्टल जैसा दिखने वाला हथियार,बड़ा साइज का चाकू,2मोटा बांस का डंडाऔर हॉकी स्टिक बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटना को अंजाम देने जा रहे नौ युवकों को पकड़ कर घटना होने से बचा लिया. कहा जा रहा है कि भंडरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नवडीहा सेमरा रोड में मुरली तालाब के पास कुछ युवक पिस्टल और चाकू लेकर रंगदारी कर रहा है तथा कुछ लड़का अल्टो गाड़ी नम्बर JH 01DL 2368 में बैठे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार, एसआई विकास कुमार विश्वकर्मा पुलिस जवान के साथ मुरली तालाब पहुंचे. वहां पुलिस को देख सभी अपराधी गाड़ी से भागने लगे. पुलिस ने फिर अल्टो गाड़ी का पीछा करते हुए भंडरा चौक के पास गाड़ी को पकड़ कर जांच किया तो गाड़ी में कुल 09 लड़के हथियार के साथ पकड़ाया. पुलिस ने गाड़ी से जांच के क्रम में पिस्टल जैसा दिखने वाला हथियार, एक बड़ा साइज का चाकू, दो मोटा बांस का डंडा और एक हॉकी स्टिक जब्त किया है.

भंडरा पुलिस ने थाना काण्ड संख्या 33/2023 धारा 147/148/149/341/323/342/307/504/506/385आई पी सी एवम 25(1 b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लोहरदगा भेजा दिया.