बड़ी सफलता : जमशेदपुर में 1.50 करोड़ का डोडा लदा ट्रक जब्त, 1 गिरफ्तार
जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने धालभूमगढ़ में ₹1.5 करोड़ की डोडा तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
धालभूमगढ़ पुलिस ने एसडीपीओ अजीत कुजूर के नेतृत्व में एनएच-18 पर चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ट्रक से 212 प्लास्टिक बोरे में कुल 4732 किलो डोडा (अफीम) से लदा ट्रक जब्त किया है. बरामद मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. पकड़े गये आरोपी की पहचान गणपत राम के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं जमशेदपुर पुलिस लगातार नशीली पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और काफी हद तक सफलता भी मिल रही है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--