बड़ी सफलता : अधेड़ की हत्या मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 4 लोगों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
badi safalta

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां छिपादोहर थानाक्षेत्र में अधेड़ की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पिता, उनके दो पुत्र और दामाद शामिल है.

मामले पर जानकारी देते हुए बरवाडीह एसडीपीओ ने बताया कि बीते दिनों अधेड़ व्यक्ति का शव कुआं से बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या करने की बात सामने आयी थी. एसपीक के निर्देश पर एक जांच टीम गठित किया गया. जिसके बाद तकनीकी शाखा की मदद से महेश्वर लोहरा और उनके दो पुत्र विनोद लोहरा लालमोहन लोहरा और दामाद दीपक लोहरा को अरेस्ट कर लिया गया. साथ ही प्रत्युक्त मोबाइल भी बरामद किया गया. बताया गया है कि अंधविश्वास और आपसी रंजिश को लेकर अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है.