बड़ी सफलता : गिरिडीह पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को दबोचा
गिरिडीह:बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. हेडक्वार्टर डीएसपी नीरज कुमार ने प्रेसवर्ता कर इसकी जानकारी दी.
गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार शाम एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शहर के नेताजी चौक पर नगर थाना पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को देख बाइकसवार दो लोग विपरीत दिशा में भागने का प्रयास करने लगे जिसे पुलिस जवानों ने दौड़ा कर पकड़ा. दोनों की पहचान रविंद्र साव और विजय साव के रूप में हुई. पूछताछ करने पर चोरी की बाइक चलाने की बात को स्वीकार किया और बताया कि यह बाइक उसने सत्यनारायण पाण्डेय और सुनील कुमार दास से खरीदी है. इनके निशानदेही पर सत्यनारायण और सुनील दास को पुलिस ने पचम्बा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर पूछताछ करती है तो दो अन्य लोग मो. सदाब और मो. ताज़ का नाम सामने आता है. पुलिस छापेमारी कर मो. ताज को तो गिरफ्तार कर लेती है. लेकिन सदाब अभी तक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.