बड़ी कामयाबी : पुलिस ने बिजुलिया गोलीकांड में शामिल 5 अपराधियों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
badi kamyabi

रामगढ़:बड़ी खबररामगढ़ से जहां पुलिस ने बिजुलिया गोलीकांड में शामिल पांडेय गिरोह के5अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों बिजुलिया में एक ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मारी थी. घटना में ठेकेदार गोली लगने से घायल हो गया था. घायल ठेकेदार रिम्स में इलाजरत है.

मामले में एसपी पियुष पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम द्वारा मामले की तहकीकात की गई जिसमें घटना में संलिप्त पांडेय गिरोह के चार अपराधी गोलू कुमार, मिलन तूरी, धुरव उरांव,सूरज साव को पुलिस ने अरेस्ट किया है. वहीं दूसरी ओर पतरातु हरदेव कंट्रक्शन गोलीकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू राजवंशी को गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक कट्टा, सात कारतूस, सात मोबाइल, दो मोटरसाइकिल को कुजू ओपी क्षेत्र के आरा काटा से बरामद किया गया. अब तक इस मामले में संलिप्त 12 आरोपी को जेल भेजा गया.