बड़ी कामयाबी : बोकारो पुलिस ने अंतर राज्यीय झपट्टामार गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा
बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहां पुलिस ने चिराचास थाना क्षेत्र से इंटर स्टेट झपट्टामार गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. 28 नवंबर 2024 को चिराचास थाना क्षेत्र मैं बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे व्यक्ति से 28 हजार रुपए की झपटमारी कर ली गई थी.
बताया जा रहा है कि चिराचास थाना की पुलिस ने अंतर राज्यीय झपट्टामार गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं जो पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में घूम-घूम कर घटना को अंजाम देते थे. गिरोह के द्वारा 28 नवंबर 2024 को चिराचास थाना क्षेत्र मैं बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे जगदीश मांझी के पास से 28 हजार रुपए की झपटमारी कर ली थी. पुलिस ने उनके पास से ₹4000 भी बरामद किया है. इस गिरोह के द्वारा बालीडीह और चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में भी घटना को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार 4 अपराधियों के पास से 3 चोरी की बाइक, 3 एंड्राइड फोन, मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़ने के लिए प्रयोग किया जाने वाला चाभी नुमा औजार और एक हथोड़ा भी बरामद किया गया है.
मामले में चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी इंटर स्टेट गिरोह चल रहे थे जो बैंक और जेवरात की दुकान के पास जैसे ही हाथ में या डिक्की में लेकर लोग पैसे और जेवरात लेकर आगे निकलते थे,वैसे ही ये लोग उसकी झपटमार लेते थे या फिर पलक झपकते डिक्की तोड़कर पैसे और जेवरात लेकर भाग जाते थे.
उन्होंने बताया कि यह सभी पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग अपराधियों के अलग-अलग स्टेट में दर्ज है. इन अपराधियों पर बिहार के राजनगर, लखीसराय,बरहिया,पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, रघुनाथपुर पांडुआ,पारुल थाने में मामला दर्ज है. इन गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है. चारों को रिमांड में लेकर मामले में पूछताछ की जाएगी.
}