बड़ी कामयाबी : जमशेदपुर पुलिस ने गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग मामले में 6 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi kaamyabi

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने गुड्डू पांडेय के घर पर गोलीबारी की घटना का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गुड्डू पांय के घर अपराधियों ने गुरुवार की रात ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी.

मामले में सिटी एसपी मुकेश कुमार लूनायत ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुड्डू पांडेय और अमरनाथ सिंह दोनों गिरोह के कुल छः लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों के पास से तीन पिस्टल,खोखा,मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों गिरोह में विवाद चल रहा था. इसी को लेकर अपराधियों ने गुरुवार की रात गुड्डू पांडेय के घर पर गोली चलाई थी.