बड़ी कामयाबी : हजारीबाग पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट मामले में हथियार के साथ 5 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
badi kaamyabi

हजारीबाग: बड़ी खबर हजारीबाग से है जहां पुलिस ने पिछले दिनों जेवर दुकान में हुई लूटकांड में संलिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से लूटा हुआ आर्टिफिसियल जेवर, घटना में प्रयुक्त हथियार और उपयोग में लाई गई 2 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सदर थाना क्षेत्र के काली बाड़ी स्थित गीताजंली ज्वेलर्स में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना पर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के द्वारा अनुसंधान और कांड के उद्भेदन हेतु शिवाशीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा कांड के अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्यों का टेक्निकल विशलेषण तथा सूचना तंत्र के आधार पर कांड की पूर्ण तरीके से उद्भेदन करते हुए इस कांड में शामिल सभी पांच अपराधकर्मियों को कांड में लूटा हुआ जेवर तथा घटना में प्रयुक्त हथियार (दो ऑटोमेटि पिस्तौल, गोली के साथ) तथा घटना में उपयोग में लाई गई दो बाइक बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों को बरामद जब्त सामानों के साथ न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.