बड़ा रेल हादसा टला : कटिहार में बेपटरी हुई कवि गुरु एक्सप्रेस, डेढ़ घंटे तक बाधित रहा रेल यातायात

Edited By:  |
bada rail hadsa tala

कटिहार : बड़ी खबर बिहार के कटिहार से है जहां डंडखोड़ा के पास ट्रेन नंबर 19615 उदयपुर से कामख्या जाने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस के बंद पड़े पेंट्री कार की बोगी का चक्का अचानक जाम हो गया. चक्का जाम होने से यात्रियों में कुछ देर के लिए काफी अफर तफरी मच गई. लगभग डेढ़ घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा. फिलहाल बंद परे पेंट्री कार के डब्बों को काट कर हटाया गया. इसके बाद फिर रेल परिचालन बहाल हो गया. कटिहार-मुकुरिया रेलखंड का यह मामला है.

जानकारी के अनुसार ट्रेन का चक्का पटरी से उतर गया तथा कुछ दूर तक उसी तरह आगे बढ़ते रहा. जब ड्राइवर को यह आभास हुआ तब ट्रेन को रोक दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बच गया. घटना की सूचना मिलते ही रेल कर्मी और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कई ट्रेन का परिचालन भी बाधित रहा . इस बीच कटिहार से इंजन पहुंचकर ट्रेन के अंतिम दो डब्बे को काटकर अलग किया गया .इसके बाद शेष डिब्बे के साथ ट्रेन को कामाख्या के लिए रवाना कर दिया गया है.

कटिहार से रितेश कुमार की रिपोर्ट--