बड़ा हादसा टला : प्रयागराज जा रही बस का टायर फटा, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

Edited By:  |
Reported By:
bada hadsa tala

गढ़वा: जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना होते होते बची. दरअसल गढ़वा-बंशीधर नगर फोरलेन हाइवे पर छतरपुर गांव के पास महाकुंभ के लिए जमशेदपुर से प्रयागराज जा रही बस के दाहिने आगे का टायर अचानक फट गया. टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में फंस गई. गनीमत रही कि बस उस समय पलटी नहीं. चालक की सूझबूझ की वजह से बस में सवार सभी 28 यात्री सुरक्षित बच गए.

बताया जा रहा है कि जमशेदपुर से 28 यात्री नीलकंठ नामक बस में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. गढ़वा-बंशीधर नगर फोरलेन हाइवे पर छतरपुर गांव के समीप बस का अगला चक्का अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में फंस गई. ड्राइवर की सूझबूझ से बस पलटी नहीं और सभी 28 लोग बस में सुरक्षित बच गए. यात्रियों में झारखंड के टाटा और जमशेदपुर के लोग शामिल थे. बस में टाटा जिला के तुरंडीह कॉलोनी और जमशेदपुर जुगसलाई गांव के कुल 28 महिला एवं पुरुष शामिल थे.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक तेज धमाका हुआ और बस झटके से लड़खड़ा गई और डिवाइडर पर चढ़ते हुए बस सड़क किनारे एक गड्ढे में फंस गई,जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. अगर बस गड्ढे में नहीं जाती,तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी. चालक की सूझबूझ और बस के गड्ढे में फंस जाने से बड़ा हादसा टल गया. सभी यात्रियों की जान सुरक्षित है,जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

}