अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई : पुलिस ने शराब के साथ 2 लोगों को किया अरेस्ट

लोहरदगा : खबर है लोहरदगा की जहां पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर देसी- विदेशी शराब और बीयर की बोतल जब्त की है और 2 युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
बताया जा रहा है कि सदर थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय पासवान और पुलिस अवर निरीक्षक सूरज प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों में छापेमारी की.
छापेमारी में पुलिस ने देसी-विदेशी शराब और बीयर की बोतल जब्त की है जबकि दो लोगों को अरेस्ट भी किया है. गिरफ्तार लोगों में कूटमू दुपट्टा चौक निवासी सुमन प्रसाद और निंगनी निवासी चंदन कुमार साहू शामिल है. इनके पास से17बोतल बियर, 13बोतल अंग्रेजी शराब और10लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है.
पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की है.