कर्ज ने ले ली जान : बेगूसराय में कैंसर का इलाज कराने पिता ने लिया है कर्ज..किस्ती देने में नाकाम बेटी ने कर ली खुदकुशी..

Edited By:  |
Reported By:
arthik thngi me mahila student ki sucide

Begusarai:-कर्ज की किस्ती भरने में परेशानी झेल रही BA पार्ट वन की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव की है।

बताया जाता है कि गणेश महतो लिवर कैंसर से पीड़ित है और उसका इलाज बरेली में चल रहा है जहां उसकी पत्नी साथ में है। इधर गांव में उसकी बेटी 19 वर्षीय काजल कुमारी अपने छोटे भाई के साथ घर में रहती थी। परिजनों के अनुसार इलाज के लिए कई किश्तों में रकम कर्ज लिया था,रकम देनवे वाले किस्ती भरने के लिए लगातार काजल कुमारी पर दवाब बना रहे थे.इसके साथ ही पैसे की कमी की वजह से पढाई के लिए फॉर्म भरने में भी उसे दिक्कत हो रही थी। इसी कर्ज और आर्थिक तंगी की वजह से काजल ने रात में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी आज सुबह तब मिली जब उसका भाई उठा तो देखा उसकी बहन दुपट्टे से फांसी लगाई हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।