मर्डर : ARMY की तैयारी के लिए दौड़ लगाने निकले युवक की पीट पीटकर हत्या..मचा हड़कंप

Edited By:  |
ARMY KI TIYARI KAR RAHE YOVAK KI PITKAR MURDER

नवादा-पुलिस और आर्मी की तैयारी करने वाले युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है.मृत युवक ननिहाल अपने मामा के घर आया हुआ था.

निर्मम हत्या की यह घटना नवादा के कादिरगंज ओपी के आती गांव की है।मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के भदौस गांव के युवक शिवम पुलिस और आर्मी की तैयारी कर रहें हैं.वह अपने मामा के घर कादिरगंज ओपी के आती गांव आया हुआ था.आज सुबह जब वह दौड़ लगाने वह घर से निकला था.उसके बाद वह वाप नहीं लौटा...परिजनों ने खोजबीन की तो उसका शव दुआरपुर गांव के समीप मिला.शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई है.

शव मिलने की सूचना मिलते ही शिवम के ननिहाल और और शेखपुरा स्थित घर पर कोहराम मच गया.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,

मृतक के भाई ने बताया कि तीन-चार दिनों पूर्व गांव के ही रविंद्र यादव व उसके पुत्रों ने हत्या की धमकी दी थी. उन्हीं लोगों ने बुरी तरह से पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दिया. है.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस शव को जप्त कर छानबीन में जुट गई है.

नवादा से सन्नी की रिपोर्ट-