तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत : आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
गिरिडीह :-गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र स्थित नेताजी चौक के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अलकापुरी निवासी रोहित कुमार राठौर के रूप में की गई है।

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गई। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोहित अपनी बाइक से झंडा मैदान से घर लौट रहा था । इसी दौरान नेताजी चौक के पास तेज रफ्तारट्रकने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही वे बाइक सहित एक अन्य ट्रक के नीचे जा दबे और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि रोहित जिस ट्रक के नीचे दब गया था, उसे स्थानीय लोगों ने रोक लिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौसर अली और नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार एवं पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया और यातायात बहाल की गई।
गिरिडीह से नफीस अजहर की रिपोर्ट