Bihar : आशा कार्यकर्ता की बहाली में धांधली का आरोप, पीड़िता ने DM से लगाई इंसाफ की गुहार
GAYA :गया के परैया प्रखंड के पुनाकला पंचायत अंतर्गत ग्राम बोकनारी टोला वार्ड नंबर-4 में आशा कार्यकर्ता की बहाली में धांधली का आरोप रुबी देवी ने लगाया है. इसे लेकर उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एससम को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
इस संबंध में पीड़िता रुबी देवी ने बताया कि पुनाकला पंचायत अंतर्गत बोकनारी टोला में आशा कार्यकर्ता के रिक्त पद पर बहाली हेतु हमने आवेदन दिया था. हमारी शैक्षणिक योग्यता ज्यादा होने के बावजूद कम अंक लाने वाली एक महिला को बहाल कर दिया गया. यह धांधली परैया अस्पताल के प्रभारी एवं अन्य लोगों द्वारा की गई. कई बार हमने आवेदन लेकर इसकी शिकायत की लेकिन उक्त पदाधिकारी द्वारा हमेशा टालमटोल किया गया.
हमारी शैक्षिक योग्यता ज्यादा होने के बावजूद अयोग्य आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति कर दी गई, जो कहीं से सही नहीं है. हम जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम से मांग करते हैं कि पूरे मामले की जांच कराएं और हमें इंसाफ दिलाया जाए.
विगत कई महीनों से हम पेड मोबलाइजर का भी कार्य कर रहे है, उसका भी भुगतान हमें आज तक नहीं किया गया है. सरकारी योजनाओं में इस तरह की लूट-खसोट कहीं से सही नहीं है.