BIHAR NEWS : नामांकन सभा को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने 2005 के पहले के बिहार की याद दिलाया

Edited By:  |
Addressing the nomination meeting, Diya Kumari reminded of Bihar before 2005

मोतिहारी:-बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन को लेकर मोतिहारी के चकिया गांधी मैदान में राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी पहुंची जहां उन्होंने पिपरा के भाजपा प्रत्याशी श्याम बाबू यादव कल्याणपुर के भाजपा प्रत्याशी सचिंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित किया।

वहीं नामांकन सभा को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने 2005 के पहले के बिहार की याद दिलाए साथ ही उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार की क्या हालत थी सभी जानते हैं महिलाएं सुरक्षित नहीं थी महिलाएं घर से नहीं निकाल पाती थी लालटेन का युग था और जिसके परिवार में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है उसकी क्या हालत है सभी जानते हैं हमारी सरकार महिलाओं के लिए काम कर रही है केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहतर काम कर रहे हैं बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार लाने वाली है एनडीए प्रचंड बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी बिहार में जो बदलाव हुए हैं उसे लोग काफी खुश है