अचानक हुए बम विस्फोट से दहला गढ़वा : आग तापने के दौरान हुआ हादसा, 8 लोग घायल

Edited By:  |
achanak huye bam visfot se dahla garhwa

खबर है गढ़वा से जहां एक गांव में अचानक विस्फोट होने से पूरा इलाका दहल उठा। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिली है कि गढ़वा के जोबरैया गांव के मुस्लिम टोला में कुछ लोग आग ताप रहे थे उसी जगह पर यह विस्फोट हुआ। इस हादसे में किसी के पैर तो किसी के हाथ तो किसी के माथे में चोट आई है।

इस विस्फोट में एक फिट का गहरा गड्ढा हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि विस्फोट के बाद से पूरा इलाका सहम गया है। डर कर मारे कोई कुछ बोलने को तैयार नही है और न इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल जा रहे थे पुलिस ने सभी घायलों को अपने साथ इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल ले गई है।

ग्रामीणों ने बताया है कि प्रतिदिन की भांति हमलोग आज भी ठंड को देखते हुए आग ताप रहे थे कि अचानक विस्फोट हो गया। वहीँ थाना प्रभारी ने बताया कि हमलोग इसकी जांच कर रहे है कि आखिर विस्फोट किस वजह से हुआ है। हादसे में कुछ लोग घायल हुए है जिन्हे इलाज के लिए हमलोग सदर अस्पताल ले जा रहे है।