आमिर सुबहानी बनें बिहार के नए मुख्य सचिव : बड़ी संख्या में हुआ IAS अधिकारियों का तबादला, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
Edited By:
|
Updated :30 Dec, 2021, 08:21 PM(IST)
Reported By:

इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है पटना से जहाँ बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का फेरबदल कर दिया गया है। बिहार के IAS आमिर सुबहानी को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए नया विकास आयुक्त बनाया गया है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है । वही आपदा प्रबंधन विभाग, परिवहन विभाग के प्रभार में रहेंगे। हालांकि पटना प्रमंडल के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।