आजादी के जश्न में डूबा गिरिडीह : मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

Edited By:  |
aajadi ke jashna mai duba giridih

गिरिडीह :देशभर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. गिरिडीह जिला में आन- बान और शान के साथ तिरंगा फहराया गया. झंडा मैदान में राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा,पर्यटन,कला-संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इससे पहले मंत्री,डीसी,एसपी ने खुली जीप से परेड में शामिल 14 प्लाटून का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पुलिस बल,आईआरबी,महिला जिला पुलिस बल,एनसीसी कैडेट और जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने परेड

प्रस्तुत किया. झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद मंत्री ने जिले भर में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने वाले लोगों को

सम्मानित भी किया. साथ ही उन्होंने राज्य में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी. मौक़े पर डीसी

रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार, समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.