BIHAR NEWS : खेत में शौच जाने को लेकर विवाद में लुंगी से गला दबाकर महिला की हत्या

हाजीपुर :वैशाली जिला अंतर्गत बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव में केलवानी में शौच के दौरान जमीन मालिक ने एक महिला की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जमीन मालिक मौके से भाग रहा था इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग एवं परिवार वाले जुट गए। घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी विस्तार पूर्वक लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। मृतक स्थानीय हरिंदर राम के50वर्षीय पत्नी रजिया देवी बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार हरेंद्र राम एवं स्थानीय एक व्यक्ति से पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था। रजिया देवी अपने पोते के साथ सुबह शौच के लिए केला बागान में गई थी। इसी दौरान केला बागान के मालिक ने मना किया इसी बात को लेकर विवाद में उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है।