मगध में राहुल गांधी के विजन से विश्वासघात : कांग्रेस में उठी नाराजगी की लहर, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी का बड़ा बयान

Edited By:  |
A wave of resentment rises in Congress, District Council President Naina Kumari makes a big statement

गयाजी:-जिला परिषद अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री नैना कुमारी ने बिहार कांग्रेस संगठन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विजन और सोच के साथ खुला विश्वासघात हुआ है. बिहार में टिकट वितरण के नाम पर राहुल गांधी की विचारधारा को ठेस पहुँचाई गई है.

नैना कुमारी ने कहा कि मगध की धरती, जिसने हमेशा न्याय, समानता और समरसता का संदेश दिया है, वहाँ गठबंधन के तहत मिली7सीटों में से6सीटें सामान्य वर्ग को और मात्र एक सीट आरक्षित वर्ग को देना सामाजिक न्याय के सिद्धांत के विपरीत है. यह निर्णय न केवल असंतुलित है, बल्कि कांग्रेस की मूल विचारधारा के खिलाफ भी है.


उन्होंने बिहार प्रभारी राजेश राम, कृष्णा अलावरू व देवेंद्र यादव पर पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाया. कहा कि इन नेताओं ने राहुल गांधी की नीति और दृष्टि को आघात पहुंचाया है. इन नेताओं ने टिकट वितरण में हर तरह की धांधली की है. राहुल गांधी सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने की बात करते रहे हैं, लेकिन बिहार में उन्हीं के नाम पर राजनीति करने वाले कुछ नेता उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. आरक्षित वर्ग के साथ अन्याय किया गया है. ऐसे में सन्गठन को चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है. सामाजिक न्याय की बात की गई थी, लेकिन सामाजिक न्याय की जगह पर सामान्य वर्ग से आने वाले जो धन बल से मजबूत थे, उन्हें टिकट बंटवारे में तवज्जो दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सामाजिक न्याय के नाम देवेंद्र यादव, कृष्णा अल्लवरु, राजेश राम ने सामाजिक न्याय की धज्जियां उड़ाई है.

नैना कुमारी ने कहा कि यह कदम न केवल राहुल गांधी के प्रति धोखा है, बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत, उम्मीदों व निष्ठा के साथ भी विश्वासघात है.

उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की तत्काल समीक्षा कर मगध की धरती पर सामाजिक संतुलन बहाल किया जाए. उन्होंने कहा कि अभी भी समय है. सामाजिक न्याय को धरती पर उतारा जा सकता है.