Bihar News : बालू लदे ट्रैक्टर ने दो को कुचला, दोनों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Edited By:  |
A sand-laden tractor ran over two people, killing both of them. The incident caused chaos and grief among their families

जमुई. चकाई थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर ने दो बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में पांच वर्षीय बच्चे सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।


घटना तब हुई जब एक पांच वर्षीय बच्चा अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़ा था। बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सगदनियाडीह गांव निवासी राजेश यादव के पुत्र रविकांत कुमार (5) के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ दिनों से चकाई थाना क्षेत्र के बाराटांड़ स्थित अपने नाना राजेंद्र यादव के घर पर रह रहा था। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने लगा। इसी दौरान ट्रैक्टर पर बैठा एक 13 वर्षीय किशोर नीचे गिर गया और दबकर उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई।


दूसरे मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के झगरूडीह गांव निवासी फागु पासवान के पुत्र अंकित कुमार (13) के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं कि अंकित कियाजोरी के पास से ट्रैक्टर पर बैठकर अपने घर झगरूडीह गांव आ रहा था।


इस भीषण हादसे के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची औरमामले की जांच शुरू कर दी है।


जमुई से सदानंद कुमार