BIG BREAKING : किउल जंक्शन पर पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग, मुसाफिरों में मची चीख-पुकार, यात्रियों ने कूदकर बचायी जान

Edited By:  |
Reported By:
 A massive fire broke out in a passenger train at Kiul Junction.

BIG BREAKING :इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पटना-हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर किऊल जंक्शन पर मेमू पैसेंजर गाड़ी में भीषण आग लग गयी। ट्रेन बुरी तरह से धू-धू कर जलने लगी। इस घटना के बाद किऊल जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गयी।

यात्रियों में मची भगदड़

बताया जा रहा है कि पटना-देवघर मेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लगने के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गयी। हालांकि, स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू भी पा लिया गया। आग लगते ही ट्रेन के बीच की बोगी जलने लगी। ट्रेन पर सवार यात्री कूदकर अपनी जान बचाई। स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गयी। चक्के के पास से धुआं निकलने के बाद आग लगने की बात कही जा रही है।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, रेलवे इस घटना की पड़ताल में जुट गयी है।