सावन का दूसरा सोमवारी : बाबाधाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,दिन और तिथि का है उत्तम योग

Edited By:  |
Reported By:
A huge crowd of devotees gathered at Babadham, the day and date are auspicious

देवघर-सावन के पावन माह की आज दूसरी सोमवारी है। वैसे तो सावन का हर दिन खास होता है लेकिन सोमवार का दिन भोलेनाथ का प्रिय होता है। आज सोमवार के साथ-साथ सावन माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। जानकार इसे उत्तम संयोग मान रहे। जानकर की माने तो एकादशी के दिन ही हरि यानी विष्णु का मिलन हर यानी महादेव से हुआ था।इसलिए आज के दिन पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण करने से हरि और हर दोनों का अपार आशीर्वाद मिलता है। यही कारण है कि बाबाधाम में आज दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है।


देर रात से ही उमड़ी कांवरियों की भीड़

दिन और तिथि को देखते हुए रविवार देर रात से ही कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। आलम यह था की आज सुबह4 बजकर5 मिनट पर मंदिर का पट खुलते समय श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर से लगभग14 किलोमीटर दूर लग गयी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुद जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ पूरे रुट लाइन का लगातार जायजा ले रहे थे। कतार में किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान और ख्याल रखा जा रहा था।

भीड़ नियंत्रित,सुलभ और सुरक्षित जलापर्ण के लिए जगह-जगह मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। आज सुबह से ही श्रद्धालु बाबा को जलार्पण कर रहे है। बाबाधाम में मिल रही हर सुविधाओं का जमकर तारीफ श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संभावना जताई है कि आज करीब3लाख श्रद्धालुओं द्वारा सुलभ और सुरक्षित जलार्पण की जाएगी।