Bihar News : पटना में कुशवाहा समाज का पारिवारिक मिलन समारोह, सम्राट चौधरी शामिल

Edited By:  |
A family gathering of the Kushwaha community was held in Patna, attended by Samrat Choudhary.

पटना:-कुशवाहा कल्याण परिषद के द्वारा52पारिवारिक मिलन समारोह में शामिल हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं कुशवाहा समाज के विधायक मंत्री सभी कोई पहुंचे और कुशवाहा समाज को एकजुट करने के लिए एक जूटता प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम किया गया था।

पारिवारिक मिलन समारोह कुशवाहा का आज पटना सिटी के कमेटी हॉल में कुशवाहा समाज के अध्यक्ष नरेश महतो एवं शंकर महतो राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशवाहा समाज के द्वारा कुशवाहा पारिवारिक समारोह का समर्थन किया गया था ।


डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि समय बदल चुका है पहले लोग दूध में पानी मिलाकर बेचते थे और खेतों में मनमानी करते थे लेकिन अब ऐसे कामों को रोका जाएगा। यह सब गुंडागर्दी राज बंद होगी खेत में होगा और हमारे समाज के लोग एकजुट हो और आज उसी का नतीजा है कि हम यहां इस मुकाम पर पहुंचे हैं।


उन्होंने कहा कि समाज के लोग एकजुट हों और अपनी हिस्सेदारी लें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन में काम करने वालों को भी सही दिशा में काम करना होगा।

पंचायती राज मंत्री और पटना साहिब विधायक रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि आज समाज की एकता और सहयोग की वजह से हमारी बड़ी जीत हुई है।