सुपौल में भीषण अगलगी; मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत : 5 परिवारों के 6 घर जले, CO बोले- अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री दी जा रही
सुपौल:-सुपौल जिले के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के मुरली वार्ड नंबर6में बुधवार अल सुबह लगी भीषण आग ने देखते ही देखते पांच परिवारों के छह घरों को अपने चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि भीखन सरदार के पोते10वर्षीय मानव कुमार और12वर्षीय पोती साक्षी कुमारी आग की चपेट में आकर जीवित ही जल गए। दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में मातम पसर गया।

अगलगी की इस घटना में बुचाय सरदार के दो घर, भीखन सरदार का एक घर, प्रेम सरदार उर्फ पप्पू सरदार का एक घर, चंद्रदेव सरदार और इंद्रदेव सरदार के एक-एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। घरों के साथ मोटरसाइकिल, फ्रिज, फर्नीचर, अनाज, कपड़े सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति खाक हो गई। इतना ही नहीं, दर्जनों मवेशी और बकरियां भी आग में जलकर मर गईं। अचानक लगी आग से लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले सब कुछ तबाह हो चुका था। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार और राजस्व कर्मचारी मोहम्मद इजराफिल घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद मुर्तुजा, विजय कुमार सिंह, उपेंद्र मेहता सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे और प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया।
सीओ धीरज कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से फिलहाल पीड़ितों को सुखा राशन और पॉलिथीन उपलब्ध करा दिया गया है। राजस्व कर्मचारी द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी।