4 नक्सली ढेर : चाईबासा में मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए

Edited By:  |
 4 Naxalites killed in encounter in Chaibasa

चाईबासा: सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मार गिराए गए. सोमवार सुबह नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुवा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई..जिसमें एक महिला समेत चार भाकपा नक्सली मारे गए. वहीं, दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है जिसमें एक एरिया कमांडर और एक महिला नक्सली शामिल है.

मठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक जोनल कमांडर,एक एरिया कमांडर और एक सबजोनल कमांडर के अलावा एक महिला नक्सली भी है. घटना की पुष्टि करते हुए जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं और अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.