36 पंचायतों में मतदान जारी : पाकुड़ में शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा है पंचायत चुनाव, युवा वर्ग काफी उत्साहित
Edited By:
|
Updated :14 May, 2022, 12:36 PM(IST)
Reported By:
पाकुड़ : खबर है पाकुड़ की जहां त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022के प्रथम चरण का चुनाव पाकुड़ में निर्धारित समय7बजे से प्रारंभ हुआ. पहले चरण में पाकुड़ के36पंचायतों में मतदान जारी है. जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए मतदाता पहले मतदान फिर जलपान के तहत अपना मत का प्रयोग कर रहे हैं.
वहीं जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए युवा एवं बुजुर्ग मतदाता अपनी मतों का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष चुनाव एवं विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही निष्पक्ष मतदान को लेकर विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर उपायुक्त व डीडीसी मतदान प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं.
मतदान को लेकर खासकर युवा वर्ग के लोग जो पहली बार मतदान कर रहे हैं उनमें काफी उत्साह है. पाकुड़ में 12:00 बजे तक करीब 50% मतदान हो चुका है.
}