हज़ारीबाग की तनु प्रिया को मिला मिस एशिया कोलकाता बेस्ट पर्सनैलिटी अवार्ड

Edited By:  |
22032

झारखंड के हजारीबाग की तनु प्रिया को मिस एशिया कोलकाता बेस्ट पर्सनैलिटी अवार्ड से नवाजा गया है। दस जुलाई को हुए फाइनल मुकाबले में उसने तीस भारतीय सुंदरियों को पीछे छोड़कर अवार्ड अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में अवार्ड हासिल कर झारखंड का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है।

तनु प्रिया को मिस एशिया कोलकाता 2021 के लिए पैजेट शो में बेस्ट स्माइल अवार्ड भी प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के जूरी के सदस्यों में मिस बंगाल रह चुकी अनुष्का घोष, भारतीय शास्त्रीय नर्तक गुरु कोहिनूर सेन, ज्योति मिश्रा और मानवाधिकार कोलकाता के प्रमुख तनवीर खान थे।

देश भर की 30 प्रतिभागी शो में हुई शामिल

प्रतियोगिता में इंट्रोडक्‍शन, टैलेंट राउंड और प्रश्नावली जैसे राउंड में पूरे भारत से तीस प्रतियोगियों का फाइनल के लिए चयन हुआ। इसमें आखिरी राउंड में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच तनु प्रिया विजेता बनीं। बता दें कि हजारीबाग की रहने वाली तनु प्रिया ने रांची स्थित डिजाइन पाठशाला से निफ्ट की तैयारी कर फैशन डिजाइन की ग्लैमर दुनिया में पहला कदम निफ्ट कोलकाता से शुरू किया। डिजाइन पाठशाला और अविशा डिजाइन स्टूडियो के फैशन टेक्नोलॉजीस्ट/डायरेक्टर आर अजय और उनकी टीम ने तनु प्रिया को बधाई दी है।

बधाईयों का लगा तांता

उन्होंने बताया कि तनु प्रिया शुरू से ही क्रिएटिविटी और फैशन के प्रति जुनून रखने वाली विद्यार्थी रही है। तनु प्रिया ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक-शिक्षिकाओं और डिजाइन पाठशाला को दिया, जिन्होंने उसमें संस्कार के रूप में कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय जैसे गुण विकसित किए। डिजाइन पाठशाला के एक्सेसरीज डिजाइनर स्नेहा (मुंबई), फैशन डिजाइनर अंकिता (इटली), फैशन टेक्नोलॉजि‍स्ट स्वस्तिका मैटी (कोलकाता) ने तनु प्रिया को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हजारीबाग से प्रमोद की रिपोर्ट