पुलिस का बड़ा एक्शन : नवादा में साइबर क्राइम से जुड़े चंदन मिस्त्री के घर रेड कर 17 लाख बरामद किया ...पत्नी और साला गिरफ्तार
Nawada:-नवादा जिले के वरिसलीगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोढ़ी पुर गांव निवासी चंदन मिस्त्री के घर में छापेमारी की है और मौके से 17 लाख 3 हजार रुपए को बरामद किया है.वहीं मौके से पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को अपने हिरासत में लिया है जबकि मुख्य सरगना चंदन मिस्त्री समेत अन्य आरोपी पुलिस की भनक लगते ही भागने में कामयाब रहा है.
बताया जाता है की पुलिस को सोढ़ी पुर गांव में साइबर अपराधी चंदन मिस्त्री के घर पर साइबर के माध्यम से जुटाए गए रुपयों को आपस में बटवारा की सूचना मिली थी.
पुलिस ने साइबर अपराधी के घर की घेराबंदी कर छापेमारी के दौरान पीतल के गगरा में रखें 17 लाख 3 हजार रूपये को बरामद किया है और वहीं साइबर अपराध से जुड़े कई दस्तावेज समेत 3 मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है और मौके से साइबर अपराधी चंदन मिस्त्री की पत्नी और उसके साला को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक इन दस्तावेजों के माध्यम से अपराधियो के अपराध का ब्योरा जुटाया जा रहा है।बरहाल पुलिस मुख्य सरगना चंदन मिस्त्री की तलाश में जुट गई है,गिरफ्तार लोगों से पुलिस गहन पूछताछ में जुट हुई है।
नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट