सक्रिय झपटमार गिरोह का बड़ा भंडाफोड़ : 15 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

Edited By:  |
15 criminals were arrested

पटना:-पटना पुलिस ने राजधानी में सक्रिय झपटमार गिरोह का बड़ा भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कुल15अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से26मोबाइल फोन, एक एप्पल टैब, तीन कारें और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।


पुलिस टीम ने साइबर ट्रैकिंग, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया इनपुट के आधार पर यह सफलता हासिल की। एसपी दीक्षा ने बताया कि गिरोह के नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए आगे की जांच जारी है और नेपाल कनेक्शन की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है

जांच में सामने आया कि गिरोह का सरगना सिद्धार्थ पटना के विभिन्न इलाकों में झपटमारों से मोबाइल खरीदता था। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के मोबाइल फोन को नेपाल भेजकर कम दामों में बेचा जाता था। पुलिस के मुताबिक,इस गिरोह में करीब15सदस्य सक्रिय थे,जो झपटमारी के बाद फोन इकट्ठा कर तस्करी करते थे।