युवती का संदिग्ध स्थिति में मिला शव : 5 दिनों से थी लापता, जांच में जुटी कोडरमा पुलिस

Edited By:  |
yovti ka sandigdh sthiti mai mila shav

कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह में बंद पड़े पत्थर खदान से एक युवती का शव बरामद किया गया है. फिलहाल शव को पत्थर खदान में भरे पानी से बाहर निकाल लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक युवती पिछले 5 दिनों से लापता थी और इस बाबत परिजनों की ओर से नवलशाही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. हालांकि युवती की मौत कैसे हुई और वह इस बंद पड़े पत्थर खदान तक कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है. संदिग्ध परिस्थिति में मिले शव की पहचान पुरनाडीह निवासी 21 वर्षीय प्रीति कुमारी के रूप में की गई है, जो ग्रेजुएशन सेमेस्टर 2 की छात्रा थी. मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी पिछले 5 दिनों से लापता थी. इसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी दौरान उसे उसके शव बरामद होने की सूचना मिली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.