POLICE वालों ने ही कारोबारी को लूट लिया.. : कमिश्नर के आदेश पर दो दारोगा समेत तीन पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

Edited By:  |
Yogi's constable robbed businessman, three police officers arrested

Kanpur:-उत्तर प्रदेश में लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही लुटेरी हो गई है....कानपुर में दारोगा समेत तीन पुलिस वालों ने कारोबारी से 5 लाख 30 हजार लूट लिए..मामले का खुलासा होने पर तीनों पुलिस वालों पर कार्रवाई की गई है..और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

कानपुर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दरोगा यतीश सिंह, दरोगा रोहित व हेड कॉन्स्टेबल अब्दुल राफे को गिरफ्तार कर लिया गया है और थाना में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


मिली जानकारी के अनुसार कानपुर कममिश्नर के आदेश पर सचेंडी पुलिस ने दो दरोगा सतीश सिंह और रेहित और सिपाही अब्दुल राफे पर मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार किया गया है.इन तीनों पुलिस कर्मी पर एक काराबोरी को पकड़कर 5 लाख 30 हज़ार रुपये लूट लिए.इससे पहले गोविन्दनगर में पुलिसवालों ने दुकानदार का अपहरण कर पुलिसवालों ने फिरौती मांगी थी.