यात्रियों में नाराजगी : बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर बीडीएम पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आज से 28 जनवरी तक बंद, रेलवे प्रबंधन ने लिया निर्णय

Edited By:  |
Reported By:
yatriyon mai naarajgi

रांची: खलारी कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरवाडीह बरकाकाना रेलखंड पर कुहासे के कारण रेलवे प्रबंधन के द्वारा बीडीएम पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 12 जनवरी से 28 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. रेल परिचालन बंद होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यात्रियों का कहना है कि रेलवे प्रबंधन के द्वारा हमेशा बिना पूर्व सूचना के बीडीएम पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया जाता है. अचानक ट्रेन परिचालन बंद होने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.