WTC Final : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका : कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट, खेलने पर सस्पेंस
WTC Final :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल में बुधवार से खेले जाने वाले WTC फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम लगातार प्रैक्टिस में जुटी है लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई है।

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
रिपोर्ट्स के मुताबिक नेट्स प्रैक्टिस के दौरान एक तेज बॉल रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में लगी है, जिसके बाद उन्होंने कराहते हुए बल्ला छोड़ दिया और फिर नेट्स प्रैक्टिस छोड़कर ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गये।
🏏
— BCCI (@BCCI)
हालांकि, भारतीय फैंस के लिए राहत की बात है कि कप्तान रोहित शर्मा की चोट गंभीर नहीं है। बताया जा रहा है कि वे बुधवार को फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर)