BREAKING NEWS : नग्न अवस्था में मिला महिला का शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया आगजनी व सड़क जाम

Edited By:  |
Woman's body found naked, angry villagers set fire and blocked the road

सहरसा:-नग्न अवस्था में महिला का शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर किया सड़क जाम। खबर सहरसा से है जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा वार्ड न0-4 गोछारी बहियार मे बीते रविवार को महिला का नग्न अवस्था में महिला का शव बरामद होने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने भटपुरा गांव के समीप सोनवरसाराज-सिमरी बख्तियारपुरNH-107 पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। दरअसल रविवार को भटपुरा गांव के रहने वाले जितेंद्र शाह की32 वर्षीय पत्नी कलावती देवी घास काटने के लिए गोछारी बहियार गई थी।


जिसकी बहियार से नग्न अवस्था मे शव मिलने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने महिला की दुष्कर्म कर के हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए आरोपियों की अविलम्ब गिरफ़्तारी की मांग करने लगे। इधर सोमवार को ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। लेकिन मंगलवार की सुबह आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भटपुरा गांव के समीप बीच सड़क पर शव रख दिया और आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है। हालांकि जम के1 घंटा के बाद भी पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंची है।

सहरसासे मो0शौकत अली की रिपोर्ट